Friday, Mar 29 2024 | Time 13:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विदिशा में कोरोना संक्रमण रोकने के व्यापक प्रबंध

विदिशा 07 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक कदम उठाए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले की सिरोंज तहसील में निजामुद्दीन तब्लीगी जमात से लौटे कोरोना वायरस के एक मरीज को भोपाल भेजने के बाद जहां जिले की सिरोंज तहसील में कर्फ्यू लगाया गया है, वहीं समूचे विदिशा जिले में पूरी तरीके से लाक डाउन रखा गया है। जिले में बाहर आए मरीजों की व्यापक पैमाने पर स्क्रीनिंग की जा रही है। जिले में अभी तक बाहर से आए 7260 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई है, वहीं 750 मरीज क्वॉरेंटाइन किया है एवं 30 मरीजों को आइसोलेशन पर रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अभी तक 59 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिसमें एक मरीज में कोरोना के लक्षणों की पुष्टि हुई है।
सं नाग
वार्ता
image