Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:02 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


हरदा जिले के तीनों कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव

हरदा 12 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के हरदा जिले में तीनों कोरोना मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन सभी का उपचार हरदा जिला चिकित्सालय में ही किया जा रहा है।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि जिले के दो कोरोना संक्रमित मरीज़ों के द्वितीय सैम्पल जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए थे। इन दोनों सैंपल के रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज तीन सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उल्लेखनीय है कि जिले के प्रथम कोरोना संक्रमित मरीज़ की दो रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है।
उल्लेखनीय है कि ये तीनो मरीज एक ही परिवार के है तथा जिले की सिराली उप तहसील में भटपुरा ग्राम के निवासी हैं ।
डा नागवंशी ने बताया कि 13 एवं 14 मई को कंटेन्मेंट एरिया भटपुरा में चिकित्सकों द्वारा सभी ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
इधर कोरोना संक्रमित मरीज़ों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने जिलावासियों को बधाई दी है। उन्होंने सभी से अपील की है कि हरदा को कोरोनामुक्त रखने में प्रशासन का सहयोग करें। मास्क का प्रयोग करें, अनावश्यक घरों से न निकले एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
सं नाग
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
image