Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:44 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विशेष ट्रेन से 13 मई को रीवा पहुंचेंगे 885 प्रवासी मजदूर

रीवा, 12 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के रीवा में विशेष ट्रेन से 885 प्रवासी मजदूर 13 मई को महाराष्ट्र से आयेंगे।
जिला कलेक्टर बसंत कुर्रे ने बताया कि महाराष्ट्र के पनवेल से 885 प्रवासी मजदूर आज प्रस्थान कर 13 मई को दोपहर में रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि पनवेल से विशेष श्रमिक ट्रेन से 1600 प्रवासी मजदूर रवाना हुए हैं। इनमें से नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर, सागर तथा जबलपुर जिलों के 715 मजदूर इटारसी में उतरेंगे। शेष 885 मजदूर रीवा पहुंचेंगे। इनमें रीवा जिले के 200, सतना के 144, सीधी के 188, सिंगरौली के 60, पन्ना के 160, डिण्डौरी के 18, अनूपपुर के 49, शहडोल के 56 और उमरिया जिले के 10 प्रवासी मजदूर शामिल हैं।
श्री कुर्रे ने राजस्व, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रवासी मजदूरों के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दे दिये हैं। आने वाले प्रत्येक मजदूर की स्वास्थ्य की जांच की जाए। मजदूरों के ठहरने तथा भोजन की उचित व्यवस्था की जाए। जिला परिवहन अधिकारी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए आवश्यक वाहनों की व्यवस्था करें।
विश्वकर्मा
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image