Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:26 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


वन्यप्राणी शिकार के लिए फंदे लगाने वाले 3 गिरफ्तार

सिवनी, 12 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी के परिक्षेत्र खवासा (बफर) के अंतर्गत कोठार बीट में वन्यप्राणी के शिकार करने के लिए फंदे लगाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
क्षेत्र संचालक, पेंच टाइगर रिजर्व विक्रम सिंह परिहार ने आज बताया कि परिक्षेत्र खवासा (बफर) के अंतर्गत कोठार बीट में सोमवार की रात्रि गश्ती के दौरान रिंगरोड वनमार्ग पर तार फंदे लगे मिले वहीं आसपास का क्षेत्र और निरीक्षण करने पर अन्य 02 जगह भी खूटियों की सहायता से तार फंदे लगे पाये गये जो कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वन्यप्राणी शिकार के उद्देश्य से लगाये गये थे।
उन्होंने बताया गया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पूरी रात्रि निगरानी रखी जहां आज सुबह फंदे लगाये स्थानों से कुछ दूरी पर 03 अज्ञात व्यक्ति बाते करते हुये दिखाई दिये जो कि कुछ ही क्षण पश्चात् फंदा लगे स्थल पर पहुंचे जिन्हे टीम के द्वारा पकड़ा गया जिनमें क्रमशः राजेन्द्र प्रसाद (50) , विजय कमरमकर (40), बाबूलाल (48) तीनो निवासी ग्राम अर्जुनी थाना कुरई जिला सिवनी के है। पकडे गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होने वन क्षेत्र में अलग-अलग जगह वनमार्ग, वन्यप्राणी पगडंडियों में 09 अलग-अलग स्थानों पर तार फंदा लगाना स्वीकारा।
सं नाग
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image