Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:12 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सिंगरौली जिले में छह लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज

सिंगरौली, 12 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में लॉकडाउन के लिए जारी सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर छह लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है।
कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चौधरी के द्वारा जारी निर्देशों का उल्लघंन करने पर जिले के जरहा गाँव के राजेन्द्र प्रसाद केवट और सुरेश केवट को होम क्वारेंटाइन के दौरान घर से बाहर घूमने पर तहसीलदार सिंगरौली जीतेन्द्र बर्मा ने उनके खिलाफ माड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इसी तरह से तहसीलदार माड़ा दिव्या सिंह ने होम क्वारेंटाईन नियमों का उल्लंघन करने पर कमलेश खैरवार के विरूद्ध माड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सरई के डिप्टी कलेक्टर एवं तहसीलदार संपदा सर्राफ ने सरई गाँव के निवासी सैफ अंसारी, पिंटु अंसारी और सोनू अली के विरूद्ध होम क्वारेंटाईन नियमों का उल्लघन करने पर दर्ज कराई गई है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image