Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:13 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल कलेक्टर ने वीडियो संदेश के माध्यम से जारी की अपील

भोपाल, 14 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने वीडियो के माध्यम से संदेश प्रसारित किया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के शासन-प्रशासन द्वारा जो भी आवश्यक उपाय बताए गए हैं उनका अक्षरश: पालन करते रहे। घर पर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यत: पालन करे।
आधिकारिक जानकारी में कलेक्टर श्री पिथोड़े ने अपनी अपील में आगे कहा कि इसी से हम कोरोना संक्रमण से बचाव कर सकते हैं। इसके साथ ही घर के बड़े-बुजुर्ग और सभी लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिये आयुष विभाग द्वारा बनाया गया काढ़ा और दवाई का सेवन करते रहे और अपनी ईम्यूनिटी पॉवर को बढ़ाते रहे। इसके माध्यम से हम इस वायरस से मुकाबला कर पाएंगे।
कलेक्टर ने सभी शहर वासियों से अपील की है की घर पर रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। लगातार मास्क पहने, हाथ धोते रहे और घर में भी रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहे। उन्होंने कहा की रोग-प्रतिरोधक और इम्यूनिटी क्षमता को बढाने के लिए हम योग करें, एक्सरसाइज करें, साथ ही अन्य उपाय भी करते रहे। इससे हमारी इम्यूनिटी पॉवर विकसित होगा, जिससे हम इस संक्रमण की चेन को तोड़ सकेंगे।
बघेल
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image