Tuesday, Apr 16 2024 | Time 20:20 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दतिया जिले में चना, मसूर और सरसों के लिए 7 उपार्जन केन्द्र स्थापित

दतिया, 14 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के दतिया जिले में चना, मसूर और सरसों के उपार्जन के लिए 7 उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
जिला कलेक्टर दतिया ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 में जिले में चना, मसूर, सरसों के कुल 4205 कृषकों के पंजीयन हुए हैं। क्षेत्रीय पंजीयन के आधार पर जिले में उपार्जन के लिए सात उपार्जन केन्द्र इंदरगढ़, पंडोखर, गोंदन, भवानी मार्केटिंग संस्था इंदरगढ़, बड़ौनीखुर्द, गोविंद मार्केटिंग दतिया, नयाखेड़ा में जिला उपार्जन समिति द्वारा बनाए गए हैं। यहाँ उपार्जन केन्द्र पहले से ही प्रचलन में हैं।
इसी तरह तहसील बड़ौनी में चना, मसूर और सरसों का कोई उपार्जन केन्द्र नहीं हेाने से प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कुरथरा को चना, मसूर, सरसों का उपार्जन करने के लिए नवीन उपार्जन केन्द्र के रूप में निर्धारित किया है, जिसके द्वारा स्टार एग्रो वेयर हाउस बड़ौनी में उपार्जन स्थल बनाया जाकर उपार्जन कार्य किया जाएगा।
विश्वकर्मा
वार्ता
image