Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अन्य राज्यों से आज बालाघाट पहुंचे 1274 मजदूर

बालाघाट, 15 मई (वार्ता) कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लाकडाउन के दौरान मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से अन्य राज्यों में काम की तलाश में गये मजदूरों का निरंतर आना जारी है। 23 मार्च से आज तक जिले में 96 हजार से अधिक मजदूर वापस आ चुके है। जिले के बार्डर चेक पोस्ट पर आज 1274 मजदूर पहुंचे है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले के बार्डर चेक पोस्ट पर पहुंचने वाले सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उनके भोजन की व्यवस्था की गई है। बार्डर चेक पोस्ट से मजदूरों को उनके गांव तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की गई है। आज रजेगांव चेकपोस्ट से 802, बोनकट्टा चेकपोस्ट से 246, कोयलारी से 77, कारंजा से 63, रिसेवाड़ा से 03, नाटा से 03, धनवार से 16, कुमनगांव से 25, खैरलांजी से 09 एवं सालेटकरी चेकपोस्ट से 30 मजदूरों ने बालाघाट जिले में प्रवेश किया है।
रजेगांव चेकपोस्ट पर आज आने वाले मजदूरों में तेलंगाना से 101, हैदराबाद से 91, छत्तीसगढ़ से 67, कर्नाटक से 19, गुजरात से 10, महाराष्ट्र से 502 एवं तमिलनाडू से 12 मजदूर आये है।
अन्य राज्यों से जिले में आने वाले सभी मजदूरों को स्वास्थ्य जांच के बाद अपने घर पर ही होम क्वेरंटाईन में रहने की सलाह दी गई है। इन लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होने पर अपने गांव की आशा कार्यकर्त्ता एवं विकासखंड के फिवर क्लीनिक से सम्पर्क करने की सलाह भी दी गई है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image