Friday, Mar 29 2024 | Time 01:13 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बालाघाट में मिला एक कोरोना संक्रमित मरीज

बालाघाट, 20 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में आज एक काेरोना पॉजिटिव मरीज मिला है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे ने बताया कि यह मरीज पुणे से आया था और उसकी कांटेक्ट हिस्री निकाली जा रही है। उसे पहले ही क्वेरंटाईन किया गया था। यह मरीज बुखार की वजह से 16 मई को अस्पताल आया था खैरलांजी के अस्पताल में ही भर्ती है जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज मुंबई से अपने गांव भजिया दंड अमई आया हुआ था। यह बालाघाट जिले का पहला कोरोना पाजेटिव केस है।
सूत्रों के अनुसार बालाघाट जिले में एक लाख 3 हजार से अधिक लोग वापस आये है। इनमें से बहुत से लोग चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलोर, पुणे, औरंगाबाद, अहमदाबाद, अहमदनगर, सूरत, इंदौर, भोपाल आदि रेड जोन से भी आये है। जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आम जनता से अपील की गई है कि वह लाकडाउन का सख्ती से पालन करें और अपने घर पर ही रहे। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।
सं नाग
वार्ता
image