Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:26 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दतिया जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश प्रभावशील

दतिया, 21 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के दतिया जिले के कलेक्टर एवं जिलादंडाधिकारी राेहित सिंह ने लोगों के स्वास्थ्य हित एवं लोक शांति के हित में जिले में लॉकडाउन की अवधि में धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिया है, जो 31 मई तक प्रभावशील रहेगा।
जिला दंडाधिकारी श्री सिंह द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार जिले में घरेलू एयर एम्बुलेंस, सुरक्षात्मक उददेश्यों एवं गृह मंत्रालय द्वारा स्वीकृत उददेश्यों को छोड़कर समस्त प्रकार के यात्रियों की घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा प्रतिबंधित रहेगी। समस्त स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान आदि बंद रहेंगे। ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षण जारी रह सकेगा एवं प्रोत्साहित किया जा सकेगा। कोविड-19 संबंधी कर्तव्य निर्वहन कर रहे चिकित्सा, पुलिस, शासकीय अधिकारियों, चिकित्सा कर्मियों एवं क्वारेंटाइन सुविधा के लिए उपयोग केा छोड़कर समस्त होटल, रेस्टोंरेंट एवं अन्य आतिथ्य सेवाएं बंद रहेंगे।
इसी तरह जिले में सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, खेल परिसर, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार और ऑडिटोरियम, सभागृह तथा सामान प्रकार केे अन्य स्थान पूर्णतः बंद रहेंगे। स्पोर्टस काम्प्लेक्स एवं स्टेडियम खुले रह सकेंगे, परंतु दर्शकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जिले में सभी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक, स्पोटर्स, मनोरंजनात्मक, अकादमी, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह एवं अन्य समस्त प्रकार की सभाएं एवं समूह में इकटठा होना प्रतिबंधित रहेगा। सभी धार्मिक स्थल, पूजा स्थल जनसामान्य के लिए पूर्णतः बंद रहेंगे। धार्मिक आयोजनों के लिए लोगों के इकटठे होने पर कड़ाई से प्रतिबंध लागू रहेगा।
आदेश के अनुसार मजदूरों के परिवहन में लगाई गई बसें एवं फैक्ट्री संचालन के लिए मजदूरों को लाने-ले जाने वाली बसों को छोड़कर संपूर्ण जिले में यात्री बसों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। फैक्ट्री मजदूरों के लिए फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा पास जारी किए जा सकेंगे। खाली एवं भरे हुए माल वाहक वाहनों के आवागमन के लिए किसी प्रकार की कोई अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर रात्रि 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा, जिसमें जन-सामान्य का आवागमन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। इन सरकारी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विश्वकर्मा
वार्ता
image