Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में 248 नए मामले मिले, संख्या बढकर 5981 तक पहुंची, 270 मृत

भोपाल, 21 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 248 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 05 हजार 09 सौ 81 तक पहुंची गयी। वहीं, चार नयी मौतें दर्ज किए जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 270 हो गया है।
संचालनालय स्वस्थ्य सेवाएं द्वारा आज रात यहां जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 248 नए मामले सामने आने के साथ ही चार लोगों ने पिछले चौबीस घंटों के दौरान इस बीमारी से अपनी जान गंवायी हैं। इंदौर में दो मौते दर्ज किए जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 107 हो गयी, वहीं 59 नए मामले भी सामने आए हैं, जिससे वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 02 हजार 07 सौ 74 तक पहुंच गयी है।
इसके अलावा उज्जैन में एक मौत हुयी, जिससे वहां मृतकों की संख्या 50 से बढ़कर 51 हो गयी, जबकि 61 नए मामले मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 481 तक पहुंच गयी। उज्जैन में सबसे अधिक मामलेे सामने आए हैं। वहीं राजधानी भोपाल में 27 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 01 हजार 01 सौ 15 हो गयी। यहां पिछले चौबीस घंटों में कोई नयी मौत दर्ज नहीं की गयी है।
खंडवा में 22 नए मामले मिलने के बाद वहां 208 कुल संक्रमित हो गए, जबकि 10 मरीज अब तक इस बीमारी से जान गवां चुके हैं। बुरहानपुर में 12 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कुल संख्या 206 हो गयी। वहीं जबलपुर में 6 मामले सामने आए हैं, जिससे वहां कुल संक्रमित 192 हो गए। इसके साथ ही मंदसौर में 3, ग्वालियर में 6, देवास में 3, नीमच में 08 नए मामले सामने आए हैं।
मुरैना में 14 नए मामले मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 58 हो गयी। सागर में 7, भिंड में 04, बडवानी में 5, रतलाम में 01, रीवा में 01, सीधी में 01, शाजापुर में 1, दमोह, 01, दतिया में 01, शिवपुरी में 01, राजगढ़ में 01 और बालाघाट में 01 मरीज मिले हैं। इसके अलावा 110 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 02 हजार 08 सौ 43 कुल मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 2868 मरीजों का वर्तमान में उपचार चल रहा है।
बघेल
वार्ता
image