Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:25 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बुरहानुपर में रुकी ट्रेनों के यात्रियों को पहुंचायी जा रही है मदद

बुरहानपुर, 22 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के बुरहानुपर जिले के अलग अलग स्थानों पर रुकी ट्रेनों में फंसे श्रमिक को स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा मदद पहुंचायी जा रही है।
कलेक्टर प्रवीण सिंह अढाईच ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाडे से चर्चा के बाद जिले के स्टेशनों पर फंसे यात्रियों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर फल बॉटे जा रहे है। उन्होंने बताया कि बुरहानपुर के पास अभी 12 ट्रेनें रूकी है। भुसावल रेल मंडल से चर्चा के बाद रेलवे ने बुरहानपुर की ओर आने वाली 21 ट्रेनों का रूट नागपुर की ओर डायवर्ट कर दिया है।
बुरहानपुर रेल स्टेशन प्रबंधक विनय मेहता ने बताया कि भुसावल-खंडवा खंड पर 20 ट्रेनें रूकी है। इनमें बुरहानपुर में अभी 2 ट्रेन सूरत-नावदा और वार्शी-अररिया ट्रेन खडी है। 5 ट्रेनें मध्यप्रदेश-महाराष्ट् सीमा पर है। नेपानगर रेल स्टेशन प्रबंधक आशाराम नागवंशी ने बताया कि शाम 6 बजे सूरत-धनबाद ट्रेन को रवाना किया गया है। नेपानगर में तेज धूप-गर्मी से 5 यात्रियों का स्वस्थ्य बिगडने पर उनका उपचार किया।
सं बघेल
वार्ता
image