Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:32 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


लाॅकडाउन की अवधि में निरस्त हुये टिकटों का रिफण्ड मिलेगा

भोपाल, 22 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन पर लॉकडाउन की अवधि में निरस्त हुए टिकटों का रिफंड मिलना 25 मई से प्रारंभ हो जाएगा।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मण्डल द्वारा जनता कर्फ्यू और लाॅकडाउन के कारण यात्री गाड़ियों केे निरस्त होने के परिणामस्वरूप निरस्त हुए टिकटों के रिफंड देने का कार्य 25 मई से शुरू होगा। इसके लिए मण्डल के यात्री आरक्षण केन्द्रों पर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने एवं आरक्षण केन्द्रों में अत्याधिक भीड़ जमा नहीं हो, इसके लिये भोपाल मण्डल द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुयेे निरस्त हुये टिकटों का रिफंड किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
इस संबंध में रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार असुविधा से बचने के लिये अपने यात्रा टिकट की अवधि का मिलान रिफंड करने की अवधि से मिलान करके ही यात्री आरक्षण केन्द्र पर आये।
विश्वकर्मा
वार्ता
image