Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:20 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


लॉकडाउन का उल्लंघन के मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

भोपाल, 22 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण केे चलते लागू लॉकडाउन के निर्देशों का पालन नहीं करने पर आज तीन लाेगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यहाँ के मिसरोद थाना क्षेत्र में कोरोना महामारी को फैलाने और लोगों के जीवन को संकट में डालने की चेष्टा करने के आशय के चलते जाटखेड़ी डोलक बस्ती की निवासी सुश्री रीना पटेल और सुश्री शांति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसी तरह ऐशबाग थाना क्षेत्र के बाग फरहत अफजा की निवासी निशात अली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनका सेम्पल लेकर इन्हे आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई थी। इसका पालन नहीं करने, लॉकडाउन का उल्लघंन करने और बिना अनुमति शहर छोड़कर जाने पर इनके विरुद्ध कार्यवाही की गई है। तीनों आरोपियों की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इन्होंने आइसोलेशन के निर्देशों का उल्लंघन किया है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image