Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खंडवा में 9 और मिले कोरोना संक्रमित, कुल आंकड़ा बढ़कर 222 हुआ,11 मौत

खंडवा, 23 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के खंडवा में आज कोरोना के 9 और सेम्पल की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 222 हो गयी है। वहीं, एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी। अभी 288 सेम्पल की रिपोर्ट आना शेष है।
एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि आज 45 रिपोर्ट निगेटिव तथा 9 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिसमें 8 पॉजिटिव मरीजों को खंडवा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है, जबकि पॉजिटिव रिपोर्ट वाला एक मरीज भोपाल में भर्ती है। उन्होंने बताया कि आज 13 संदिग्धों सेम्पल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
अब तक यहां कुल 2708 सेम्पल्स जांच के लिए भेजे जा चुके है, जिसमें से 2139 रिपोर्ट अब तक निगेटिव आ चुकी है तथा 288 सेम्पल्स की रिपोर्ट अभी आना शेष है। डॉ. शर्मा ने बताया कि जिले में कल रात कुल 9 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था, इस तरह अब तक कुल 147 कोरोना संक्रमित मरीजों के संक्रमण मुक्त होने पर उन्हें जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
चौबीस घंटों में 1 मरीज की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हुई है, इस तरह जिले के कुल 11 मरीजों की अब तक कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है।
सं बघेल
वार्ता
image