Tuesday, Mar 19 2024 | Time 10:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 294 मामले और बढ़े, कुल संख्या 6665 हुयी

भोपाल, 24 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश में आज रात तक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 294 नए मामले सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 6665 हो गयी। राज्य में अब तक 290 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3408 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार राज्य में एक्टिव केस यानी अस्पताल में उपचाररत मरीजों की संख्या 2967 है। राज्य के 52 में से 50 जिलों में कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है और 25 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमितों की संख्या दस से कम है।
सबसे अधिक संक्रमित इंदौर जिले में हैं, जिनकी संख्या 3008 है। बीते 24 घंटों में 75 नए संक्रमित सामने आए और मौत के तीन मामले सामने आने के बाद मरने वालों की संख्या 114 हो गयी है। इंदौर में आज तक 1412 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और 1482 का इलाज अस्पतालों में चल रहा है।
इसके बाद भोपाल में 50 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1241 हो गयी। भोपाल में मृत्यु के तीन प्रकरण भी बढ़े हैं और मृतकों की संख्या 48 हो गयी। भोपाल में 788 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या 408 है। उज्जैन में 22 नए मामले सामने आने के चलते संक्रमितों की संख्या 553 हो गयी और 53 लोगों की मौत हुयी है। उज्जैन में 224 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।
इसके अलावा बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर, खरगोन, धार, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, देवास, मुरैना, सागर, रायसेन, भिंड, बडवानी, होशंगाबाद, रतलाम, रीवा, विदिशा, बैतूल, आगरमालवा, सतना और झाबुआ जिलों में भी कोरोना संक्रमित मरीज हैं। होशंगाबाद में आज तक सभी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार आज 3810 सेंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी, जिनमें से 3516 निगेटिव और 294 पॉजीटिव पायी गयीं। 26 सेंपल रिजेक्ट हुए। राज्य में आज तक एक लाख पैंतीस हजार आठ सौ नवासी सेंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं।
प्रशांत
वार्ता
image