Thursday, Apr 18 2024 | Time 07:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पुलिस आरक्षक नहर में कूदा, तलाश जारी

खरगोन, 25 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के मेन गांव थाना क्षेत्र में स्थित इंदिरा सागर नहर में आज एक पुलिस आरक्षक के कूद जाने पर उसकी तलाश की जा रही है।
मेन गांव के थाना प्रभारी सुरेश महाले ने बताया कि दिन में जामला स्थित इंदिरा सागर नहर में पुलिस आरक्षक 28 वर्षीय राकेश पाटीदार के कूदने की सूचना मिलने पर उसकी तलाश आरंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 11 गोताखोरों के द्वारा खोज किए जाने पर फिलहाल उसका अता पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि राकेश पाटीदार बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना में पदस्थ था। वह खरगोन के सुख पुरी कॉलोनी में निवासरत मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के एक कर्मचारी का इकलौता पुत्र है और जनवरी माह में ही उसकी शादी हुई है।
उन्होंने बताया कि उसने व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट परिजनों को शेयर करने के बाद मोबाइल फोन दुपहिया वाहन की डिक्की में रखा और नहर के किनारे चप्पल छोड़ कर नहर में कूद गया। उसने सुसाइड नोट में किसी 'आत्मा' द्वारा परेशान किए जाने की बात भी लिखी है।
सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया कि राकेश पाटीदार 2017 में पुलिस की सेवा में आया था और सात मई से सिक लीव पर था। उसे 11 मई को ड्यूटी पर वापस लौटना था, लेकिन वह वापस नहीं आया।
सं प्रशांत
वार्ता
More News
पुलिस के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए, तीन जवान घायल

पुलिस के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए, तीन जवान घायल

16 Apr 2024 | 10:13 PM

जगदलपुर, 16 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए और तीन जवान घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से चार ए के 47 राइफल और अन्य हथियार जप्त किए हैं।

see more..
image