Friday, Mar 29 2024 | Time 14:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


गरीब प्रसूताओं के लिए नवजात शिशु किट की व्यवस्था

भोपाल, 29 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के महिला-बाल विकास विभाग द्वारा लॉकडाउन के बीच गरीब प्रसूताओं के लिए नवजात शिशु किट की व्यवस्था की जा रही है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश के रतलाम जिले में एक अप्रैल से शुरू की गई इस व्यवस्था में गरीब प्रसूताओं को शिशु किट में प्रसूता और नवजात बच्चे के लिए झबला, नैपी, टोपी, रूमाल एवं बिछावन, माँ के लिए साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश, पाउडर एवं सेनेटरी नेपकिन, तौलिया और तेल, डेटॉल और सेनीटाइजर दिया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन के चलते बाजार बंद होने के कारण गर्भवती महिलाओं के परिवारों को जरूरी सामान नहीं मिल पा रहा था। विभाग की इस पहल से प्रसूता एवं शिशु के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो पाई है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image