Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:08 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर में 100 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर रवाना हुए

इन्दौर, 31 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर के अरविंदो अस्पताल से 100 लोग स्वस्थ होकर आज अपने घरों के लिए रवाना हुए।
संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि इंदौर में कोरोना से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है। इंदौर में दिन-प्रतिदिन मरीजों को स्वस्थ्य कर सकुशल उनके घर भेजा जा रहा है। आज भी इंदौर के अरविंदो अस्पताल से 100 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें से 70 मरीज कोरोना पॉजिटिव थे, जो स्वस्थ हुए हैं और 30 व्यक्ति संदिग्ध कोविड थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें भी नियमों के अनुसार आज डिस्चार्ज किया गया है।
इस अवसर पर अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले सभी व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिला प्रशासन तथा अस्पताल के चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया है। स्वस्थ हुए लोगों ने कहा कि चिकित्सक अपनी परवाह किए बगैर कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल कर रहे हैं। अस्पताल में हर प्रकार की सुविधा एवं व्यवस्था है।
जितेन्द्र विश्वकर्मा
वार्ता
image