Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में 137 नए मरीज मिलने के बाद कुल संख्या 8420 हुयी 364 मृत

भोपाल, 02 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 137 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8420 तक पहुंच गयी, जबकि छह नयी मौतें दर्ज होने के बाद मृतकों को आंकड़ा बढ़कर 364 हो गया। वहीं, अब तक इस बीमारी से 5221 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा आज रात जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 137 नए मामले में इंदौर में सबसे ज्यादा 31 मरीज मिले, जबकि तीन लोगों की वहां मृत्यु दर्ज होने के बाद मृतकों का आंकड़ा कुल 138 हो गया। वहीं 39 मरीज के स्वस्थ होने के बाद अब तक इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2019 तक पहुंच गयी। इसके अलावा भोपाल में 20 नए मामले मिलने के बाद कुल संख्या 1531 हो गयी है।
भोपाल में एक मौत दर्ज होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर कुल 60 हो, जबकि 79 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक इस बीमारी से कुल 1042 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा पिछले चौबीस घंटों के दौरान बुरहानपुर और रतलाम में भी एक एक मरीज की इस बीमारी से मृत्यु हुयी है।
वहीं, नीमच में 24 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 230 हो गयी, जिसमें चार की मृत्यु हो गयी है जबकि 72 लोग अब तक स्वस्थ हुए हैं। वहीं , जबलपुर में 10, ग्वालियर में 9, देवास में 8, उज्जैन में 4, खंडवा में 3, देवास में 8, धार में 2, राजगढ़ में 3, दतिया में 3, भिंड, रतलाम, बैतूल, डिंडोरी, नरसिंहपुर, शहड़ोल, अनूपपुर, दमोह, पन्ना और शिवपुरी में एक-एक मामले मिलें हैं।
वर्तमान में प्रदेश में 2835 मरीज उपचाररत हैं।
बघेल
वार्ता
image