Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:41 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खुदाई में मिली परमार कालीन जैन प्रतिमा

खरगोन, 03 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर जैन तीर्थ स्थल ऊन में आज मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्य की खुदाई के दौरान जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान की परमार कालीन प्रतिमा प्राप्त हुई है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार दोपहर ऊन के नारायण कुंड में मनरेगा के अंतर्गत नाला उपचार कार्यक्रम किया जा रहा था, इस दौरान खुदाई में करीब ढाई से 3 फीट की प्रतिमा प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया और पुरातत्व विभाग से भी संपर्क किया गया।
कसरावद स्थित जिला पुरातत्व संग्रहालय के प्रभारी अधिकारी सुल्तान सिंह ने बताया कि दसवीं ग्यारहवीं शताब्दी की परमार कालीन उक्त क्षरित प्रतिमा संभवतः किसी मंदिर के बाहरी हिस्से में स्थापित की गई रही होगी। उन्होंने बताया कि जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ की पाषाण प्रतिमा के ऊपर चँवर धारी उड़ते हुए गंधर्व भी प्रदर्शित हैं साथ ही परिचायकों का भी अंकन किया गया है।
उन्होंने बताया कि ऊन जैन शिक्षा का प्राचीन केंद्र रहा है और यहां पूर्व में भी जैन तीर्थंकरों की आदम कद प्रतिमाएं निकली हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल जनपद पंचायत कार्यालय में रखी गई क्षरित प्रतिमा को आधिपत्य में लेकर कसरावद स्थित जिला संग्रहालय में रखा जाएगा।
सं बघेल
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image