Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:23 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोविड-19 के संबंध में जारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर हुई स्पॉट फाइन की कार्यवाही

इन्दौर, 04 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना की महामारी की रोकथाम तथा इससे बचाव के उपायों का उल्लंघन करने पर आज 62 लोगों के विरूद्ध स्पॉट फाइन की कार्यवाही की गई।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि इंदौर नगर निगम के सभी जोन क्षेत्रों में 28 व्यक्तियों के विरूद्ध सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने, 29 व्यक्तियों के विरूद्ध मास्क नहीं लगाने पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही की गयी है। इसके साथ ही बिना अनुमति निर्माण कार्य करने पर एक व्यक्ति के विरूद्ध और बिना अनुमति दुकान एवं संस्थान खोलने पर चार व्यक्तियों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही की गई है।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के संबंध में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने, मास्क नहीं लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने आदि पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने के लिए निगम प्रशासन को अधिकृत किया है। निगम प्रशासन सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर स्पॉट फाइन की कार्यवाही कर रहा है।
जितेन्द्र विश्वकर्मा
वार्ता
image