Friday, Apr 19 2024 | Time 11:03 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये अभी पूर्ण एहतियात बरतने की जरुरत -मनीष सिंह

इन्दौर, 04 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने कहा है कि कोरोना वायरस की रोकथाम और इससे बचाव के लिए अभी पूर्ण एहतियात बरतने की जरूरत है।
श्री सिंह ने नागरिकों से कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिये लोग पूर्ण सतर्कता और एहतियात बरतते हुए अत्यंत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। कहीं भी भीड़ के रूप में एकत्र नहीं हों। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मॉस्क जरूरी लगायें। समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करते रहें।
उन्होंने कहा कि कोरोना अभी भी समाप्त नहीं हुआ है। जिले में अभी अनलॉक की स्थिति है। कई प्रतिबंध लागू हैं। बाजार में भीड़ एकत्रित नहीं होने दें। कोरोना से बचाव बहुत जरूरी है। इस संबंध में समय-समय पर दिशा-निर्देश और आदेश जारी किये गये हैं। इन सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करना स्वयं और समाज के हित में अनिवार्य है।
जितेन्द्र विश्वकर्मा
वार्ता
image