Friday, Apr 26 2024 | Time 01:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


चौहान और पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया शुभारंभ

भोपाल, 05 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वृहद् स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर गौरीशंकर मुकाती भी उपस्थित थे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री श्री पटेल ने अवगत कराया कि पाँच जिलों में नदियों के किनारों पर 1 लाख 85 हजार पौधों के रोपण की आज शुरूआत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हरदा, देवास, सीहोर, होशंगाबाद और खंडवा जिले में नदियों के किनारे किसानों के द्वारा पौधे लगाये जायेंगे। पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी किसानों ने स्वयं ली है। किसानों ने संरक्षण संबंधी शपथ भी ली है। उन्होंने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 500 से अधिक किसान जुड़े थे।
श्री पटेल ने बताया कि किसानों ने मुख्यमंत्री को किसानों के हित में लिये जा रहे निर्णयों के लिये आभार ज्ञापित किया।
बघेल
वार्ता
image