Friday, Mar 29 2024 | Time 06:28 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश

भोपाल, 06 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कुछ अन्य स्थानाें पर पिछले चौबीस घंटों के दौरान हल्की बारिश हुयी, जिससे गर्मी से राहत रही।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के अनुसार भोपाल संभाग के अनेक स्थानों तथा ग्वालियर और उज्जैन संभाग के कुछ स्थानों पर तथा शेष संभाग के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गयी। वहीं जबलपुर संभाग में तापमान में बढ़ोतरी हुयी, रीवा संभाग में तापमान काफी गिरा तथा शेष संभाग में तापमान में विशेष गिरावट दर्ज की गयी। प्रदेश के रतलाम और नरसिंहपुर जिलों में तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया, जो सबसे अधिक रहा।
विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभागों के अलावा अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर और छिंदवाड़ा जिलों में कहीं कहीं वर्षा या गरज चमक की स्थिति बनने की संभावना जताई है। वहीं, भोपाल, इंदौर, हाेशंगाबाद, उज्जैन, ग्वालियर सहित कुछ अन्य जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बिजली गिरने तथा तेज हवाएं चलने की संभावना है।
राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्र में आज सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए रहे, देर शाम हल्की वर्षा हुयी, जिससे मौसम ठंडा हो गया। यहां अगले 24 घंटों के दौरान गरज चमक की स्थिति बनने की संभावना जताई गयी है।
बघेल
वार्ता
image