Friday, Mar 29 2024 | Time 00:10 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने वाले चार लोग पुलिस हिरासत में

सुकमा, 06 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सुकमा पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने वाले चार लोगों हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालय में दो नक्सली सप्लायर को पकड़ा गया और उनके निशानदेही पर दो और लोगों को कांकेर से गिरफ्तार किया गया है। पकडे गए आरोपियों से पूछताछ की जारी हैं। पुलिस के अनुसार गोला बारूद एवं अन्य सामग्री के सप्लाई के सम्बंध में मुखबिर से सूचना मिलने पर धमतरी निवासी मनोज शर्मा व बालोद निवासी हरिशंकर गेडाम को सुकमा मलकानगिरी चौक से घेराबंदी कर पकड़ा गया
इनके कब्जे से 395 राउंड कारतूस 303 और हथियार मिले। पूछताछ में इनके पास और भी कारतूस होना बताए जिसे इन्होंने धमतरी में छिपा कर रखा होना बताया। आगे की पूछताछ में इन्होंने बताया की दुर्गकोंदल के गणेश कुंजाम और आत्माराम नरेटी ने उन्हें ये काम करने को कहा था और उन दोनो का सम्पर्क कांकेर के बड़े नक्सली लीडर दर्शन पेद्दा से है जो प्रतापपुर एरिया कमेटी का सचिव है। कांकेर पुलिस की मदद से दोनो को दुर्गकोंदल से गिरफ्तार किया गया। इनके क़ब्जे से भी 70 कारतूस मिले हैं।
करीम बघेल
वार्ता
image