Wednesday, Apr 24 2024 | Time 12:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जबलपुर, रीवा और ग्वालियर में टिड्डी दलों पर कीटनाशकों का छिड़काव

भोपाल, 06 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश में टिड्डी दलों के नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयास के बीच जबलपुर, रीवा और ग्वालियर संभाग के जिलों में इसके नियंत्रण के लिये कीटनाशकों का छिड़काव किया गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल जबलपुर संभाग के छिंदवाड़ा जिले के चौरई विकासखण्ड के जमुनिया एवं बगदरी ग्राम में एक टिड्डी दल, जिसका आकार लगभग 2 से 3 किलोमीटर का था, उस पर ट्रेक्टर-चलित स्प्रे-पम्प एवं 2 फायर ब्रिगेड द्वारा 40 लीटर कीटनाशकों का छिड़काव कर नियंत्रण की कार्यवाही की गई। जबलपुर संभाग के सिवनी जिले के पंजरा ग्राम में भी एक टिड्डी दल का रात्रिकालीन ठहराव हुआ, जिसके नियंत्रण के लिये 2 फायर ब्रिगेड के माध्यम से कीटनाशकों का छिड़काव कर नष्ट किया गया।
रीवा संभाग के सतना जिले के उचेहरा विकासखण्ड के पौठी, पतौरा, भरहुत एवं लगरगवा ग्राम में एक टिड्डी दल का रात्रि ठहराव पाया गया। इस पर नियंत्रण के लिये 3 फायर ब्रिगेड द्वारा रसायनों का छिड़काव किया गया। इसी प्रकार ग्वालियर संभाग के शिवपुरी विकासखण्ड के ख्याबदा कला एवं रामाबसई ग्राम में टिड्डी दल का रात्रिकालीन विश्राम हुआ, जिस पर नियंत्रण के लिये 3 ट्रेक्टर-चलित स्प्रे-पम्प एवं 3 फायर ब्रिगेड द्वारा 70 लीटर कीटनाशकों का छिड़काव किया गया।
प्रदेश के सभी जिलों को केन्द्रीय टिड्डी नियंत्रण दल के सम्पर्क में रहते हुए सतत निगरानी रखने एवं नियंत्रण के लिये अनुभाग स्तर पर आवश्यक संसाधनों को एकत्रित करने के लिये निर्देशित किया गया है।
बघेल
वार्ता
More News
कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

23 Apr 2024 | 10:21 PM

सक्ती 23 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि तुष्टिकरण एवं वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है और यही उसकी पहचान बन चुकी है।

see more..
image