Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:26 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में 9401 हुए कोरोना संक्रमित, 412 की मौत

भोपाल, 07 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 173 नए मामले आने के साथ इनकी संख्या बढ़कर 9401 हो गयी है। अभी तक इस वजह से 412 लोग जान गंवा चुके हैं और 6331 स्वस्थ भी हो चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज रात जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में 6126 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी, जिसमें से 173 नए मामले सामने आए। राज्य में 13 लोगों की मौत हो गयी है। हालाकि इस अवधि में 223 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए और अभी तक कुल 6331 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2658 है।
राज्य में सबसे अधिक प्रकरण इंदौर जिले में ही हैं, जहां 27 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3749 हो गयी। इंदौर में अभी तक 156 लोगों की मौत हुयी है और 2390 लोग स्वस्थ हाे चुके हैं। 1203 एक्टिव केस हैं।
भोपाल में कुल संख्या 1772 है, जिसमें 39 नए मामले भी शामिल हैं। भोपाल में 64 व्यक्ति अपनी जान गंवा चुके हैं। 1249 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 459 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा उज्जैन में संक्रमितों की संख्या 725 है। 64 लोगों की मौत यहां पर भी हुयी है और 579 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। एक्टिव केस 82 हैं।
इसके अलावा बुरहानपुर, नीमच, जबलपुर, खंडवा, सागर, ग्वालियर, खरगोन, देवास, धार, मुरैना और मंदसौर में भी काफी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य के 51 जिलों में कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है।
प्रशांत
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image