Wednesday, Apr 24 2024 | Time 05:09 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्राक्कलन समिति विभागों की कार्य प्रणाली में सुधार के उपायों की करे अऩुशंसा- महंत

रायपुर 08 जून(वार्ता)छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने कहा हैं कि प्राक्कलन समिति विभागों की कार्य पद्धतियों का परीक्षण कर उनकी कार्य प्रणाली में सुधार के उपायों की अनुशंसा करें,ताकि जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल सके।
डा.महंत ने विधान सभा की वर्ष 2020-21 के लिए गठित प्राक्कलन समिति की प्रथम बैठक को आज सम्बोधित करते हुए कहा कि समिति विभागों के प्राक्कलनों पर विचार करती है और विभागीय नीति के अनुरूप खर्च पर नियंत्रण करने तथा बचत के सुझाव देती है।समिति पूर्व के वित्तीय वर्षो में किये गये खर्च को देखते हुए भविष्य में किन योजनाओं पर कार्य किया जाना है उसके संबंध में भी सुझाव देती है।
उन्होने कहा कि प्राक्कलन समिति वित्तीय स्वरूप की एक महत्वपूर्ण समिति है।प्राक्कलन समिति को यह भी देखना है कि जिन कार्यो के लिए राशि की मांग की गई है,उन कार्यो की वास्तव में उपयोगिता है अथवा नहीं, यदि अनावश्यक कार्यो के लिए राशि की मांग की गई है जो ऐसे कार्यो में मितव्ययिता लाने के लिए भी समिति को सुझाव देने एवं अनुशंसा करने का अधिकार है।उन्होने यह अपेक्षा व्यक्त की कि समिति अधिक से अधिक बैठकें कर लंबित कार्यो को निपटाने के लिए कार्य करेंगी जिससे विधान सभा के प्रति जनता का विश्वास दृढ हो ।
डा.महंत ने कहा कि विभागों में कई बार राशि वर्ष के अंतिम महीनों में खर्च की जाती है जिसके कारण उस राशि से राज्यहित में जो कार्य होना रहता है वह अपेक्षित रूप से पूर्ण नही हो पाता।इसे भी देखना है।समिति के सभापति संतराम नेताम ने विश्वास दिलाया कि विधान सभा अध्यक्ष डॉ.महंत की अपेक्षाओं के अनुरूप समिति अपना कार्य करेगी।इस मौके पर विधानसभा के प्रमुख सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े भी मौजूद थे।
साहू
वार्ता
image