Friday, Apr 19 2024 | Time 00:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अशोकनगर में कोरोन के तीन नए मामले

अशोकनगर, 08 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में कोरोना के तीन नए मामले मिलें हैं। इनमें दो शहर में तथा एक जिले के शाढौरा में मिला, जो हाल ही में बाहर से आए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रशासन ने तीनों पॉजीटिव मरीजों एवं उनके संपर्क में आए लोगों को आईसोलेशन सेंटर भेज दिया। साथ ही प्रशासन ने तीनों जगहों को सील कर आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। तीनों संक्रमित व्यक्ति जिस क्षेत्र में रहते थे, वहां की गलियों को बेरीकेट्स लगाकर बंद कर दिया है। शहर की महावीर कॉलोनी में 38 वर्षीय युवक और नगेश्री चौराहा पर 43 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया। वहीं शाढ़ौरा में सदर बाजार निवासी 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया।
इन तीनों के 4 जून को सेंपल लिए गए थे। कल देर रात आई जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजीटिव पाए गए। सोमवार सुबह स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने घरों पर पहुंचकर कोरोना पॉजीटिव मरीजों व उनके परिजनों को आईसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया।
सं बघेल
वार्ता
image