Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:32 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बालाघाट में चार नए मामले

बालाघाट, 09 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में चार नए मामले मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 11 हो गयी, जिसमें से पांच को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल देर रात जिले से संदिग्ध मरीजों की भेजे गये सैंपल में 4 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी मरीज लांजी क्षेत्र से है। हालांकि उनमें अभी कोई बुखार नहीं और वह स्वस्थ नजर आ रहे हैं। लेकिन प्रोटोकॉल के तहत उन्हें कोविड सेंटर से डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी, बालाघाट में भर्ती कराया जा रहा है। सभी पॉजिटिव पाये गये मरीज, मुंबई से लौटे हैं।
चारों एक परिवार से हैं, जिसने पति, पत्नी और मां बेटे शामिल हैं। बहरहाल स्वास्थ्य अमला अब इनकी जानकारी जुटाने में लगा है। इस तरह बालाघाट में कोरोना पॉजिटिव कुल 11 मरीज हो गए जिसमें 5 पूर्व में डिस्चार्ज हो चुके हैं। आज आए 4 और पूर्व के दो मरीज कुल छह कोविड हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
सं बघेल
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image