Friday, Apr 19 2024 | Time 08:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


टिड्डी प्रकोप के नियंत्रण में कोई कोताही ना बरतें- पटेल

भोपाल,9 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कलेक्टरों से कहा है कि वे टिड्डी दल के प्रकोप से किसानों की फसलों को बचाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखें।
श्री पटेल ने बताया कि आज 36 जिलों के कलेक्टरों को टिड्डी प्रकोप से नियंत्रण के लिए एक करोड़ पंद्रह लाख रुपए की राशि जारी की गई है। इस राशि का उपयोग टिड्डी नियंत्रण के लिए दवाइयां, स्प्रे एवं अन्य कारगर उपायों के लिए किया जाएगा।
उन्हाेंने बताया कि नीमच और मंदसौर जिले को 6-6 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। मुरैना को चार लाख रुपए की राशि एवं अन्य जिलों को तीन-तीन लाख रुपए की राशि जारी की गई है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image