Friday, Apr 26 2024 | Time 01:02 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा दस हजार के पार, 427 मृत

भोपाल, 10 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश में दो सौ नए मरीज मिलने के बाद प्रभावितों का आंकड़ा दस हजार के पार हो गया, जिसमें सात नयी मौतें दर्ज के बाद अब तक 427 मरीज इस बीमारी से जान गवां चुके हैं। वहीं 163 नए मरीजों स्वस्थ होने के बाद अब तक 6892 रोगी इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा आज रात्रि जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 10049 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से बीते 24 घंटों के दौरान इंदौर में सबसे अधिक 51 मरीज मिलने के बाद वहां प्रभावितों की संख्या बढ़कर 3881 हो गयी, जबकि दो नयी मृत्यु दर्ज होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 161 तक पहुंच गया। इसी प्रकार भोपाल 47 नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1927 हो गयी, जबकि एक मरीज की मौत के बाद यहां मृतकों का आंकड़ा 65 से बढ़कर 66 हो गया है।
इंदौर भोपाल के बाद रतलाम में 24 नए मरीज मिले, जिसके बाद वहां पॉजिटिवों की संख्या 85 तक पहुंच गयी, जबकि चार मरीज अब तक इस बीमारी ने अपनी जान गवां चुके हैं। इसके अलावा उज्जैन में 2, बुरहानपुर में 4, नीमच में 10, जबलपुर में 2, सागर में 5, ग्वालियर में 12, खरगोन में 4, देवास में 9, मुरैना में 2, भिंड में 1, रायसेन में 1, बड़वानी में 3, श्योपुर में 3 नए मरीज मिले हैं।
इसके अलावा राजगढ़ में 4, बैतूल में 1, छिंदवाड़ा में 11, दमोह में 1, नरसिंहपुर में 1 और गुना में 2 मरीज मिले हैं। स्वस्थ हुए 163 मरीजों में इंदौर में 25, भोपाल में 29, उज्जैन में 10, बुरहानुपर में 10, नीमच में 23, के अलावा अन्य कई शहरों में भी मरीज स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में 2730 मरीज प्रदेश में उपचाररत हैं। प्रदेश के कुल 52 जिलों में से 51 जिलों तक कोरोना फैल चुका है।
बघेल
वार्ता
image