Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आयोग ने युवक के पुलिस अभिरक्षा में गोली मारने मामले में लिया संज्ञान

भोपाल, 11 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जबलपुर में तीन हजार रूपये के इनामी आरोपी के पुलिस अभिरक्षा में खुद को गोली मारने मामले में संज्ञान लिया है।
आयोग की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस मामले में आयोग के सदस्य सरबजीत सिंह ने पुलिस अधीक्षक, जबलपुर से प्रतिवेदन मांगा है।
जबलपुर के हनुमानताल पुलिस ने एक नाबालिग लडकी के साथ छेडछाड के मामले में शुभम बैरागी (25) के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर तीन हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। साइबर टीम ने दबिश देकर युवक को गिरफ्तार किया था। फरार युवक हथियार तस्करी में भी लिप्त था। टीम ने गिरफ्तारी के बाद युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि हथियार सिविल लाइन स्थित एक खंडहरनुमा मकान में छुपाकर रखें हुए है। साइबर टीम आरोपी युवक को लेकर सिविल लाइन थाना पहुंची।
इसी दौरान युवक ने छुपाकर रखी हुई पिस्टल से अपने सिर पर गोली मार ली, जिसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी।
बघेल
वार्ता
image