Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:37 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अशोकनगर में सात नए मरीज मिले

अशोकनगर, 11 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में एक बार फिर एक दिन में सात कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए, जिनमें छह अशोकनगर शहर और एक मरीज शाढ़ौरा में मिला है।
आधिकारिक जानकारी में अनुसार संक्रमितों में एसएएफ का एक जवान एवं पांच साल की बच्ची भी शामिल है। इससे अब तक पाए गए कोरोना पॉजीटिवों की संख्या बढ़कर 40 पर पहुंच गई है और जिले में अब कोरोना के 28 एक्टिव मामले हैं, जिनमें 16 एक्टिव केस अकेले अशोकनगर शहर में हैं और 12 अंचल के हैं।
कल रात आई जांच रिपोर्ट में एक साथ कोरोना के सात पॉजीटिव मरीज पाए जाने की सूचना मिलते ही सुबह से ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घरों पर पहुंचकर पॉजिटिव मरीजों और उनके परिजनों सहित 29 लोगों को आईसोशेलन वार्ड में भर्ती कराया। पॉजीटिव मरीजों में से छह बाहर से आए हुए लोग हैं, जिनके सात जून को जिला अस्पताल ने सेंपल लिए थे।
शहर के इन सभी छह मोहल्लों व शाढ़ौरा के परबई गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है, साथ ही कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे शहर में पिछले तीन दिन में 16 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं।
सं बघेल
वार्ता
image