Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश 192 नए मामले, कुल संख्या 10241 तक पहुंची, 431 मृत

भोपाल, 11 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में 192 नए मामले मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10241 तक पहुंच गयी, जिसमें दो नयी मौत दर्ज होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 431 हो गया है।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा आज रात्रि जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार भोपाल में 85 नए मामले मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2012 हो गयी, जिसमें से 66 की मृत्यु तथा 1403 के स्वस्थ होने के बाद यहां 543 मरीज उपचाररत हैं। इसी प्रकार इंदौर में 41 नए मरीज मिलने के बाद वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3922 हो गयी, दो नयी मौत दर्ज होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 163 तक पहुंच गया।
इसके अलावा उज्जैन में 14, बुरहानपुर में 2, नीमच में 3, ग्वालियर में 5, खरगोन में 3, देवास में 1, मुरैना में 6, धार में 2, भिंड में 4, रायसेन में 2, श्योपुर में 1, अशोकनगर में 8, राजगढ़ में 2, छिंडवाड़ा में 1, अनूपपुर में 2, टीकमगढ़ में 3, शिवपुरी में 3, झाबुआ में 1, बालाघाट में 1, हरदा में 1 और कटनी में एक मरीज मिला है। वहीं इंदौर में दो मौतों के अलावा बुरहानपुर और छिंदवाड़ा में एक-एक नयी मौतें दर्ज हुयी।
प्रदेश के कुल संक्रमित 10241 मरीज में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 150 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने के चलते अब तक 7047 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कुल 2768 मरीज प्रदेश भर में उपचाररत हैं।
बघेल
वार्ता
image