Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:49 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल में अस्पताल से 37 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज

भोपाल, 11 जून (वार्ता) काेरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के दो अस्पतालों से आज 37 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार भोपाल में स्थित चिरायु अस्पताल से 33 और शासकीय होम्योपैथी अस्पताल से चार कोरोना पीड़ित स्वस्थ होकर अपने घर के लिए रवाना हुए। यह सभी मरीज भोपाल के अलग अलग स्थानों के हैं, जिन्हें पिछले दिनों कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भोपाल जिले में अभी तक 1440 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। भोपाल का रिकवरी रेट 71 प्रतिशत से अधिक है। बड़ी संख्या में और त्वरित गति से कोरोना संक्रमितों का सफल ईलाज किया जा रहा है। यहाँ कोरोना हार रहा है।
चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गोयनका ने आज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को 7 दिवस होम क्वारेंटाइन होने की समझाइश दी। उन्होंने बताया कि हमें कोरोना से घबराना नहीं है कोरोना को हराना है। अच्छे खानपान से खुद की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए और अपने शरीर को कोरोना से लड़ाई लिए तैयार रखें।
विश्वकर्मा
वार्ता
image