Friday, Apr 19 2024 | Time 13:27 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मनरेगा योजना के तहत सीधी जिले में 41 हजार 792 श्रमिकों को दिया गया रोजगार

सीधी, 11 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीधी जिले में मनरेगा योजना के तहत 41 हजार 792 श्रमिकों को रोजगार दिया गया है।
कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हिमांशु तिवारी ने बताया कि जिले में शासन के निर्देश के अनुसार मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक जरूरतमंद श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारंभ कराए गए हैं। जिले में 10 जून को 3797 कार्यों के माध्यम से 41 हजार 792 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
उन्हाेंने बताया कि जनपद पंचायत सीधी में 1516 कार्यो के माध्यमों से 12523 श्रमिकों को कार्य दिया गया है। इसी तरह जनपद पंचायत सिहावल में 877 कार्यों के माध्यम से 10524 श्रमिकों को, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में 724 कार्यों के माध्यम से 7721 श्रमिकों को, जनपद पंचायत मझौली में 393 कार्यों के माध्यम से 5476 श्रमिकों को तथा जनपद पंचायत कुसमी में 291 कार्यों के माध्यम से 5528 श्रमिकों को रोजगार दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 8505 नए जाब कार्ड बनाए गए हैं, जिनमें 17126 नए श्रमिक संलग्न हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यों को प्राथमिकता दी गयी है। इसके साथ ही मेड़ बंधान, खेत तालाब, एप्रोच रोड, सीसी रोड, प्रधानमंत्री आवास के कार्यों को भी प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत अधिक से अधिक कार्यों को प्रारंभ किया जाकर श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे।
विश्वकर्मा
वार्ता
image