Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दंतेवाड़ा में नक्सलियो का सप्लायर गिरफ्तार

दंतेवाड़ा, 14 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों को लम्बे समय से विभिन्न प्रकार की सामग्री सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेख पल्लव ने बताया कि कल बारसूर चित्रकूट जाने वाले मार्ग पर एक लाल रंग के ट्रेक्टर को रोककर चालक से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ की ट्रेक्टर नक्सलियों तक पहुंचाया जा रहा है। चालक रमेश उसेंडी से ही खुलासा हुआ कि उक्त ट्रेक्टर नक्सलियों तक पहुंचाया जाना था, जिसे साढे 4 लाख में 12 जून को गीदम स्थित एक शोरूम से खरीदा गया था।
श्री पल्लव ने बताया कि नक्सलियों द्वारा पहुचायी राशि में से 2 लाख 20 हजार जगत पुजारी के पास था, जिसे ट्रेक्टर डिलेवरी के बाद शोरूम मैनेजर के पास छोड़ने कहा गया था। बची रकम पहले ही शो रूम पहुंचा दिया गया था। वाहन चालक रमेश उसेंडी के निशानदेही पर जगत पुजारी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पिछले 10 सालों से नक्सलियों को सामान सप्लाई कर रहा है।
इसके कब्जे से एक ट्रैक्टर और केजीव्हील, नागर, रसीद, चेक बुक आदि सामग्री बरामद की गयी। गिरफ्तार जगत पुजारी चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में दो बार विधायक रहे लक्ष्मण पुजारी के पुत्र हैं और इनका संपर्क माड़ इलाके के नक्सली अजय, नीति, मधु मुरली जैसे वांटेड नक्सलियों से हैं। जो लंबे वक्त से पुलिस के हिट लिस्ट में शामिल हैं। बताया यह भी जा रहा है कि नदी के उस पार लगातार जगत पुजारी नक्सलियों के संपर्क में रहकर कई मर्तबा हथियार से लेकर अन्य सामग्री तक सप्लाई कर चुका है।
करीम बघेल
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image