Friday, Apr 19 2024 | Time 15:44 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


झाबुआ जिले में अच्छी बारिश से किसान बोवनी में जुटा

झाबुआ, 17 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में पिछले चार पांच दिनों से लगातार रूक रूक कर हो रही अच्छी बारिस के चलते किसान खेती बाडी के कार्य में जुट गया है।
बारिश के चलते खाली पडे जल स्त्रोतों में जल स्तर बढने लगा है, तो वहीं पहाडियों में हरियाली की चादर बिछने लगी है। मौसम में नमी आने लगी है और लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिलने लगी है। कोरोना कहर के चलते अच्छी बारिश ने लोगों का ध्यान भी बीमारी की ओर से हटाया है और लोग व्यापार व्यवसाय और खेती बाडी मेें जुटने लगे हैं।
भू अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले चौबीस घंटों में झाबुआ मेें 34 मिमी, रामा में 28 मिमी, थांदला में 56.2 मिमी, पेटलावद में 5.2 मिमी, रानापुर में 19 मिमी और मेघनगर में 32 मिमी वर्षा रिकार्ड दर्ज की गई है। जिले में इस साल आज तक कुल औसत वर्षा 162.8 मिमी रिकार्ड की गई, जबकि गत साल आज तक कुल औसत बारिश 7.3 मिमी ही रिकार्ड की गई थी।
सं बघेल
वार्ता
image