Friday, Mar 29 2024 | Time 05:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


किसानों से चने का उपार्जन 30 जून तक होगा- पटेल

भोपाल, 19 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि चना के उपार्जन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाये तथा उपार्जन के दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
श्री पटेल ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि चना, मसूर, सरसों का उपार्जन 30 जून तक होना है। ऐसे किसान जो एसएमएस मिलने के बाद भी चना मंडी तक नहीं ले जा पाये हैं, उन्हें विभाग द्वारा पुन: एसएमएस भेजे जायेंगे। वे अपनी उपज समर्थन मूल्य पर मंडी में विक्रय कर सकेंगे। किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदा जायेगा।
इस बैठक में मूँग के पंजीयन, चना उपार्जन के भुगतान की प्रगति, फसल बीमा योजना, कमल सुविधा केन्द्र पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण, परम्परागत कृषि विकास योजना के लक्ष्य जारी करने की समीक्षा की गई।
विश्वकर्मा
वार्ता
image