Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:53 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में मिले 121 नए संक्रमित मरीज,जबकि 53 हुए डिस्चार्ज

रायपुर 21 जून(वार्ता)छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 121 नए कोरोना पाजिटव मरीज मिले है,जिसके बाद राज्य में सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 823 हो गई है।इस दौरान 53 मरीजो को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।
स्वास्थ्य विभाग से देर रात मिली संशोधित जानकारी के अनुसार जिन 121 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें अकेले कोरबा जिले के 39 मरीज है।इसके अलावा जांजगीर के 03,रायपुर एवं बलौदा बाजार के 17- 17, जशपुर के 16 एवं राजनांदगांव के 14,गरियाबन्द के 04,दुर्ग के 03,रायगढ़.कांकेर एवं बेमेतरा के दो-दो तथा सरगुजा एवं बलरामपुर के एक-एक मरीज है।।इऩ्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही आज 53 मरीजो को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।
राज्य में अभी तक कुल 126246 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 2255 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 823 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 1421 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक 11 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।
साहू
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
image