Friday, Apr 26 2024 | Time 03:49 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अतिथि शिक्षक पदस्थ कराने के एवज में रिश्वत लेते प्रभारी प्राचार्य गिरफ्तार

बड़वानी, 24 जून (वार्ता) लोकायुक्त पुलिस के दल ने मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के निवाली विकासखंड में अतिथि शिक्षक पदस्थ करने के एवज में पांच हजार रुपयों की रिश्वत लेते प्रभारी प्राचार्य को आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कन्नड़ गांव में पदस्थ अतिथि शिक्षक संदीप जाधव की शिकायत पर निवाली विकासखंड के कानपुरी संकुल के प्रभारी प्राचार्य रामचंद्र खरते को पांच हजार रुपयों की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
शिकायत के मुताबिक प्रभारी प्राचार्य रामचंद्र खरते ने संदीप जाधव को अतिथि शिक्षक नियुक्त करने व उसके वेतन आहरित करने के एवज में विगत दो वर्षों के दौरान रुपए लिए थे और उससे इस वर्ष सात हजार रुपयों की मांग की जा रही थी। इस संबंध में संदीप ने लोकायुक्त पुलिस इंदौर में शिकायत की थी। कल एक हजार रुपयों की रिश्वत राशि प्रदान की थी। आज निवाली कस्बे के एक एटीएम के समक्ष पांच हजार रुपयों की रिश्वत लेते प्रभारी प्राचार्य को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
सं प्रशांत
वार्ता
image