Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


संभागायुक्त ने अवैध उत्खनन पर कार्रवाई के दिए निर्देश

मुरैना, 25 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के कमिश्नर रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने संभाग के मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले के खनिज अधिकारियों को अवैध उत्खनन पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार संभागायुक्त श्री मिश्रा कल समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने कहा कि उड़नदस्तों द्वारा पंजीबद्ध प्रकरणों जुर्माने की राशि वसूल की जाये। अगर राशि नहीं देते है तो उनके खिलाफ मामला पंजीबद्ध करके उनके वाहन राजसात किये जाये।
संभागायुक्त ने कहा कि भिण्ड में विधिवत जिस कंपनी को ठेका दिया गया है, उस कंपनी को खनिज विभाग सहित प्रशासन पुलिस सहयोग करें। अवैध उत्खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इससे शासकीय राजस्व को बड़ी हानि हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग को टारगेट नहीं मिले है तो पिछले वर्ष के लक्ष्यों को मानकर कार्रवाही करें। कमिश्नर ने कहा कि मुरैना और श्योपुर जिले में राजस्व वसूली का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है, लेकिन भिण्ड पिछड़ रहा है। यह ठीक नहीं है।
सं बघेल
वार्ता
image