Friday, Apr 19 2024 | Time 11:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बड़वानी और खरगोन जिले में कोरोनावायरस संक्रमण के पाँच मामले बढ़े

बड़वानी / खरगोन, 28 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी और खरगोन जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के पांच मामले बढ़े हैं।
अधिकृत जानकारी के अनुसार बड़वानी जिले में तीन और व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अभी तक जिले से 3897 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 3553 नेगेटिव और 108 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही 146 लोगों की रिपोर्ट आना शेष है। बड़वानी जिले में कोरोना संक्रमित 84 लोग उपचारित हो चुके हैं जबकि तीन लोगों की मृत्यु हुई है। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
इसी तरह खरगोन जिले में बीते 24 घंटों के दौरान दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए तथा 143 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। खरगोन जिले में अभी तक 284 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 241 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 14 लोगों की इस महामारी के चलते मृत्यु हुई है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image