Friday, Apr 19 2024 | Time 05:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोरोना की चैन तोड़ने में सभी का सहयोग जरुरी-कलेक्टर

मुरैना 01 जुलाई (वार्ता ) मध्यप्रदेश के मुरैना में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि कोविड-19 की चैन हर हाल में तोड़ना है और इसमें सभी के सहयोग जरुरी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्रीमती दास ने शहर में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों के कारण धारा 144 के तहत तीन दिन तक संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कल थोक सब्जी मंडी, बड़ोखर, जौरा रोड़, एम.एस. रोड़, हनुमान चौराहा, स्टेशन रोड़ सहित अन्य बाजारों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, एडीशनल एसपी हंसराज सिंह, एसडीएम आरएस बाकना, सीएसपी सुधीर कुशवाह सहित पुलिस एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
श्रीमती दास ने भ्रमण कर राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर में कर्फ्यू का पालन कड़ाई से हो। शहर में सभी सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रहे। मात्र मेडीकल स्टोर की दुकाने खुली रहे। दूध, सब्जी और फल हाथ ठेले के माध्यम से गली पहुंचे।
सं नाग
वार्ता
image