Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


महिला को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में स्वास्थ्य कर्मी गिरफ्तार

बड़वानी 03 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के निवाली में 41 वर्षीय ब्यूटी पार्लर संचालिका को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में धार जिले में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मी को गिरफ्तार किया गया है।
निवाली के थाना प्रभारी एसएस रघुवंशी ने बताया कि 41 वर्षीय तलाकशुदा ब्यूटी पार्लर संचालिका कोमल राठौर को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में धार के जिला अस्पताल में कार्यरत टीबी वार्ड प्रभारी एजाज खान को गिरफ्तार कर कल न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
श्री रघुवंशी ने बताया कि पूर्व से शादीशुदा व दो बच्चों का पिता एजाज खान ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ पिछले कुछ वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। ब्यूटी पार्लर संचालिका द्वारा लम्बे समय से साथ रहने के मद्देनजर शादी के लिए नहीं राजी होने के चलते खान से विवाद हुआ और 23 जून को उसने अपने घर में फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी।
ब्यूटी पार्लर संचालिका की एक किशोर बालिका भी है।
सं नाग
वार्ता
image