Friday, Apr 26 2024 | Time 03:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आमजन की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता: पटेल

भोपाल, 06 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने हरदा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है। बैठक में प्रत्येक शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखने पर सभी ने सहमति व्यक्त की।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री पटेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सबसे आवश्यक नागरिकों की सुरक्षा है। सरकार की भी पहली प्राथमिकता आमजन की सुरक्षा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये बैठक में निर्णय लिया गया कि हरदा शहर में अब अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें शाम 7 बजे तक ही खुली रहेंगी। उन्होंने जनता से अपील की कि जब तक आवश्यक न हो, घरों से बाहर न निकलें। सरकार की गाइड-लाइन का पालन सुनिश्चित करें। बैठक में टिमरनी विधायक संजय शाह एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
बघेल
वार्ता
image