Friday, Apr 19 2024 | Time 21:03 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


युवक से मारपीट मामले में थाना प्रभारी सहित चार लाइन अटैच

नरसिंहपुर, 08 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक युवक से मारपीट मामले में ठेमी थाने के टीआई कृपाल शाह टेकाम के अलावा तीन आरक्षक को आज लाइन अटैच कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने थाना प्रभारी कृपाल शाह टेकाम और तीन आरक्षक पंकज राजपूत, सूर्यकांत त्रिपाठी एवं सुजीत सिंह को लाइन अटैच कर दिया। इन पर ठेमी गांव निवासी विशाल सेन ने आरोप लगाया है कि कल उसके पुत्र महेन्द्र सेन को पुलिस घर से बुला कर ले गई और वहां पर उसके साथ बेहरमी के साथ मारपीट की गयी, जिससे चलते उसे इलाज के लिए जबलपुर रैफर किया गया।
यह मामला सामने आने के बाद उक्त अधिकारियों को लाइन अटैच कराने के बाद एसडीओपी नरसिंहपुर जरिए मामले की जांच करवाई जा रही है। पुलिस थाना में एसडीओपी पीडित पक्ष के कथन ले रहे है। ठेमी पुलिस का कहना है कि एक चोरी की शिकायत आने पर उससे पूछताछ करने के लिए तीन सदस्यों को लाया गया था, जिन पर 151 की कार्रवाही करके मंगलवार को ही छोड दिया गया था।
सं बघेल
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image