Wednesday, Apr 24 2024 | Time 09:20 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल में कोरोना के 59 नए मामले, कुल संख्या 3337 हुयी

भोपाल, 09 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना संक्रमण के 59 नए मामले सामने आने के बाद इनकी कुल संख्या 3337 हो गयी है। हालाकि अब तक 2541 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भोपाल जिले में अब तक 115 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके पहले कल रात 53 व्यक्ति काेरोना संक्रमित मिले थे और इसके बाद संख्या बढ़कर 3278 हो गयी थी। आज सुबह 59 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद संख्या बढ़कर 3337 हो गयी है। भोपाल जिले में पांच सौ से अधिक कोरोना संक्रमितों का अस्पताल, क्वारेंटाइन सेंटर और होम आइसोलशन में इलाज चल रहा है।
सूत्रों ने कहा कि भोपाल में आज जो 59 मामले सामने आए हैं, उनमें से वीआईपी माने जाने वाले चार इमली क्षेत्र में भी एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है। इसके साथ ही मैनिट में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों में से छह संदिग्ध भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। शेष संक्रमित शहर के अलग अलग हिस्सों में निवास करते हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
प्रशांत
वार्ता
image